
National Herald case: नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े मामले की सुनवाई आज, 21 मई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली है। इससे पहले इस मामले की सुनवाई 8 मई को हुई थी।
National Herald case: नेशनल हेराल्ड मामले के विशेष जज विशाल गोगने ने कहा था कि आरोपी नंबर 4 (जो सैम पित्रोदा हैं) को ईमेल पर नोटिस भेजा गया है, इसलिए अगली सुनवाई पर दलीलें सुनी जाएंगी। 2 मई को कोर्ट ने गांधी परिवार के साथ-साथ सुमन दुबे और यंग इंडियन, डॉटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और सुनील भंडारी को नोटिस जारी किया था।
National Herald case: बता दें 8 मई को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि आरोपियों का पक्ष सुने बिना कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई जा सकती। ईडी की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस विशाल गोगने ने कहा कि पिछले आदेश के मुताबिक सभी आरोपियों को नोटिस भेजे गए हैं। उनका पक्ष पहले 21 और 22 मई को सुना जाएगा।
National Herald case: नेशनल हेराल्ड मामला 2012 से चल रहा है, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे पर नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े घोटाले में धोखाधड़ी और वित्तीय हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।