
Operation Sindoor: नई दिल्ली। MEA Press Conference: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच विदेश मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान गलत जानकारी फैला रहा है। उसने भारतीय S-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को तबाह करने के झूठा दावा किया है। भारत पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।
Operation Sindoor: विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सरकारी एजेंसिया लगातार उनके सेना की तरफ से की गई गतिविधियों के बारे में झूठे दावे को बढ़ावा दे रही है। उनके तरफ से देश में विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने और उन्हें नष्ट करने के उनके दावे पूरी तरह से झूठे हैं।
Operation Sindoor: विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में कहा कि पिछले दो तीन ब्रीफिंग में हम बता चुके हैं की पाकिस्तान की तरफ से प्रोवोकेटिव एक्टिविटी की जा रही हैं। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को मजबूती से जवाब दिया है। पाकिस्तानी एक्टिविटी पिछले 2-3 दिनों उकसाने वाली देखी जा रही है, इसके जवाब में भारत पूरी जिम्मेदारी से जवाब दे रहा है।