Uncategorized

CG News : दिल दहला देने वाली घटना..बिजली करंट से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल…

CG News : कोण्डागांव। जिले के माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बड़े सोहंगा में गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

 

CG News : बता दें कि मृतिका बासबती बघेल 33 वर्ष सुबह आम के पेड़ के पास कपड़े सुखाने गई थीं। वहां पहले से गिरा हुआ एक टूटा हुआ बिजली का तार उनके संपर्क में आ गया, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा। बासबती की चीख सुनकर उनकी मां फगनी बघेल 50 वर्ष उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान बासबती का बेटा भी अपनी मां को बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

CG News : ग्रामीणों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टूटा हुआ तार पहले से जमीन पर पड़ा था, लेकिन विभाग ने इसकी मरम्मत या हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button