
Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple: विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्री वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान 20 फीट लंबा हिस्सा ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।
Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple: जानकारी के अनुसार, श्री वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव कार्यक्रम चल रहा था। मंदिर में अत्याधिक भीड़ मौजूद थी। इसी बीच अचानक मंदिर का 20 फीट लंबा हिस्सा ढह गया। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple: हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ. अक्षय तृतीया के अवसर पर मंदिर में चंदनोत्सव कार्यक्रम चल रहा था। मान्यता है कि इस दिन भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी अपने वास्तविक रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। इसके लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ अत्यधिक थी. भीड़ के दबाव के चलते मंदिर का 20 फीट लंबा हिस्सा अचानक से ढह गया, जिसके मलबे में कई लोग आ गए।