
CG Transfer : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जांजगीर जिला अस्पताल में तैनात सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल समेत तीन डॉक्टरों का तबादला कर दिया है। यह कार्रवाई जिला अस्पताल और बीडीएम अस्पताल चांपा के डॉक्टरों व स्टाफ द्वारा सिविल सर्जन पर तानाशाही, मानसिक उत्पीड़न और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाने के बाद की गई है।
बता दें कि आरोपों की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंची थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच की। जांच के आधार पर विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है।
देख लिस्ट-