Featuredछत्तीसगढ़पुलिस

City Crime: आनलाइन क्रिकेट सट्टा पैनल KABooK का मास्टर माइंड सहित 6 गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने दिल्ली के द्वारका से दबोचा

Raipur City Crime: रायपुर। आनलाइन क्रिकेट सट्टा पैनल KABooK के जरिए सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली के द्वारिका से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए से अधिक का सामान बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार पुलिस ने KABooK पैनल (KABooK Panel) क्रमांक 108 और 10 पर छापा मारते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है।

Raipur City Crime: आनलाइन क्रिकेट सट्टा की रोकथाम के लिए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खम्हारडीह की टीम ने मामले को जांच में लिया था। मामले की छानबीन के दौरान KABooK पैनल का संचालक राकेश मदनानी उर्फ डाकी गिरफ्तार हुआ है।

Raipur City Crime: ऐसे हुआ पूरे सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा

इस पूरे रैकेट का खुलासा तब हुआ जब 12 अप्रैल 2025 को रायपुर के राजीव नगर इलाके में शिवा टेलीकॉम में ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए जय मोटवानी और गौतम मदनानी को पकड़ा गया था। उनकी पूछताछ और तकनीकी जांच के बाद पुलिस को दिल्ली के द्वारका में सक्रिय KABooK पैनल की जानकारी मिली। इसके बाद रायपुर पुलिस ने दिल्ली पहुंच कर आरोपियों के ठिकाने की रैकी और सभी को गिरफ्तार किया।

Raipur City Crime: आरोपियों के पास से 17 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 22 बैंक पासबुक, 7 चेकबुक, 27 एटीएम/डेबिट कार्ड ,1 सीपी प्लस कैमरा, 2 पावर एक्सटेंशन बोर्ड, सट्टे का हिसाब-किताब रजिस्टर और पेन बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button