
CG News: रायपुर। Scorching heat in Chhattisgarh, record breaking demand for electricity : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके बावजूद, सरकार की त्वरित रणनीति और बिजली कंपनियों की सक्रियता से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है। अप्रैल में बिजली की मांग 7,006 मेगावाट तक पहुंच गई, जो पिछले साल मई की तुलना में लगभग 10% अधिक है।
Scorching heat in Chhattisgarh, record breaking demand for electricity : पिछले 15 दिनों में केंद्रीकृत कॉल सेंटर में 1.56 लाख शिकायतें दर्ज हुईं, जो कुल उपभोक्ताओं का मामूली हिस्सा है। इन सभी शिकायतों का तुरंत समाधान किया गया। बिजली कंपनी ने हाई प्राइस डे अहेड मार्केट (HPDAM) से ऊंची कीमत पर बिजली खरीदकर यह सुनिश्चित किया कि उपभोक्ताओं को निर्धारित दरों पर ही बिजली मिले।
Scorching heat in Chhattisgarh, record breaking demand for electricity : राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने ‘वन नेशन, वन ग्रिड’ प्रणाली के तहत देशभर से बिजली खरीद में कुशलता दिखाई। हर 15 मिनट के स्लॉट में दरें तय होती हैं, और छत्तीसगढ़ ने मांग के अनुसार समय पर बिजली खरीद की। शाम के पीक समय में मांग 7,000 मेगावाट तक पहुंचती है, जिसे पूरा करने के लिए लगभग 800 मेगावाट बिजली 14.50 रुपए प्रति यूनिट की दर पर ओपन मार्केट से खरीदी जा रही है।
Scorching heat in Chhattisgarh, record breaking demand for electricity : छत्तीसगढ़ की बिजली उत्पादन क्षमता 2,978.7 मेगावाट है, और केंद्रीय हिस्सेदारी से 3,380 मेगावाट प्राप्त होते हैं। दिन में सौर ऊर्जा से 700 मेगावाट तक बिजली मिलती है, लेकिन शाम को यह विकल्प सीमित हो जाता है। इसलिए, पीक आवर में बाजार से बिजली खरीदना आवश्यक हो जाता है।