BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

Korba Breaking: शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को महिलाओं ने घेरा.. मांगना पड़ा पुलिस बल…

कोरबा। कहते है समय खराब हो तो हर दांव उल्टा पड़ता है। ये बाते इन दिनों कोरबा पुलिस पर फिट बैठ रहा है। सीएसपी के नेतृत्व में आज उरगा पुलिस (patadhi)के बेंगचुल भांठा शराब पकड़ने गई थी। शराब जब्त करने पहुंचे पुलिस की टीम को गांव की महिलाओं ने घेर लिया और पुलिस की कार्यवाही का विरोध करने लगे। विरोध इतना बढ़ गया कि पुलिस लाइन से जिले के अन्य थाने से बल मांगना पड़ा।

 

Oplus_131072

बता दें कि कोरबा पुलिस के सजग अभियान के तहत आज उरगा थाना क्षेत्र के (patadhi) बेंगचुल भांठा के बस्ती में सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में अवैध शराब पकड़ने पहुंचे थे। पुलिस की गाड़ी को देख महिलाओं ने पुलिस वाहन के सामने आकर विरोध करने लगे और पुलिस पर गलत कार्यवाही का आरोप लगाया।विवाद बढ़ता देख घटना की जानकारी एसपी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से अन्य थाने से पुलिस बल भेजकर मामले को शांत कराया गया है। सूत्रधार की माने तो ग्रामीणों के विरोध के बाद आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button