
Breaking :बलौदाबाजार एसपी ने पुलिस महकमे में कसावट लाने 4 थानेदारो के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार रितेश मिश्रा को सिमगा थानेदार बनाया गया है।
बता दें कि बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल ने 4 निरीक्षकों के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कसडोल थाना की कमान योगिता खापर्डे को सौंपा है। इसी तरह रितेश मिश्रा को सिमगा का थानेदार बनाया गया है।निरीक्षक शशांक सिंह को भाटापारा का थानेदार बनाया है। हेमंत पटेल को रक्षित केंद्र से गिधौरी टुंड्रा का प्रभार दिया है।
देखें आदेश
