
रायपुर। CG News: नवा रायपुर के तूता धरनास्थल में धरने पर बैठी बर्खास्त बीएड शिक्षिका को बिच्छू ने डंक मार दिया। शिक्षिका को तत्काल अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और फिर अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया। जहां महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार महिला शिक्षिका प्रिया मंडावी को रात करीब डेढ़ बजे बैस भवन में सोते समय विषैले बिच्छू ने डंक मार दिया।
CG News: बता दें कि तूता धरनास्थल में बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक पिछले चार महीने से धरना दे रहे हैं। प्रदेश भर से विशेषकर बस्तर और सरगुजा संभाग से आई 150 से ज्यादा शिक्षिका इस भवन के चार कमरों में विपरीत स्थिति में रहने पर मजबूर हैं। धरनास्थल पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था अत्यंत खराब है।