Featuredक्राइमसामाजिक

SHO समेत 3 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड:20 दिन तक नहीं लिखी FIR

न्यूज़ डेस्क।हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक चोरी की FIR दर्ज नहीं करने पर पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने IMT मानेसर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, मुंशी रविंद्र और जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारी शिकायतकर्ता को 20 दिन तक चक्कर कटा रहे थे। आखिर में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। इस पर पुलिस कमिश्नर ने तुरंत प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया। SHO की जगह पर थाने में ही तैनात सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को कार्यवाहक एसएचओ बनाया गया है।

शिकायतकर्ता राजीव ने बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई थी। वह लगातार थाने के चक्कर काट रहा था, मगर उसकी FIR दर्ज नहीं की गई। हर बार उसे टरका दिया जाता। कहा जाता कि कल आना, परसों आना। इससे वह थक चुका था। इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताई। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लिया।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मचारी इस तरह की लापरवाही कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे यह संदेश देना है कि यदि कोई शिकायत लेकर आता है तो उसकी हर तरह से हेल्प की जाए।

 

पुलिस कर्मचारी टालते रहे, SHO ने भी नहीं सुनी शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कई दिन तक लगातार थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। IO सुरेंद्र और मुंशी रविंद्र उसे आज कल, आज कल बोलकर टालते रहे। इससे पहले उसने फोन पर SHO देवेंद्र सिंह को भी अपनी शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की।

बाइक के बिना उसे अपने ऑफिस जाने में भी परेशानी हो रही थी। थाने के चक्कर भी लगने शुरू हो गए। इससे परेशान होकर उसे पुलिस कमिश्नर के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button