Featuredक्राइमछत्तीसगढ़सामाजिक

Cyber Fraud : महिला बाल विकास अधिकारी बनकर की ठगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाते से उड़ाए हजारों रुपए

Cyber Fraud : महासमुंद। जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से केवाईसी अपडेट करने के बहाने साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने खुद को महिला बाल विकास विभाग का अधिकारी बताकर महिला को झांसे में लिया और पोषण ट्रैकर में केवाईसी करने का बहाना बनाकर 19,478 रुपये उड़ा लिए।

 

Cyber Fraud : फोन कॉल पर फंसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-

पीड़िता मनीषा रात्रे ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे उनके पास एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को महिला बाल विकास विभाग का उच्चाधिकारी बताया और कहा कि पोषण ट्रैकर में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है। जैसे ही उन्होंने निर्देशों का पालन किया, उनके खाते से हजारों रुपये गायब हो गए।

 

Cyber Fraud : शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस-

ठगी का अहसास होते ही मनीषा रात्रे ने तत्काल पटेवा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महासमुंद जिले के दूरस्थ इलाकों में कामकाजी महिलाओं को साइबर ठग लगातार निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर बैंक या अन्य किसी सरकारी प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी साझा न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button