
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी के दिल्ली दौरे और कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी से संभावित मुलाकात ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला दिया है। सूत्रों की मानें तो अमित जोगी अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं और आज शाम तक सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात तय मानी जा रही है। चर्चा है कि इस मुलाकात के बाद अमित जोगी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और अपनी पार्टी का विलय भी कर सकते हैं। अगर यह संभावना सच साबित होती है, तो 5 अप्रैल को ईद के बाद कभी भी इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है। यह कदम छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नया अध्याय शुरू करने की ओर इशारा कर रहा है।
बता दें कि अमित जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच लंबे समय से चली आ रही सियासी तल्खी किसी से छिपी नहीं है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद अमित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई। अब अगर अमित जोगी कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो बड़ा सवाल यह है कि क्या यह 36 का आंकड़ा खत्म होगा या फिर यह टकराव और गहरा जाएगा? राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भूपेश बघेल के लिए यह एक नई चुनौती हो सकती है, क्योंकि जोगी परिवार की राज्य में अपनी अलग पहचान और प्रभाव है।
Raipur City News : अमित जोगी के कांग्रेस में आने की स्थिति में इसके कई प्रभाव हो सकते हैं-
जनता कांग्रेस का अंत? – अगर अमित जोगी कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का भविष्य अधर में लटक सकता है। पार्टी के कई नेता पहले ही दूसरी पार्टियों में जा चुके हैं।
कांग्रेस की मजबूती – जोगी परिवार की सियासी ताकत और प्रभाव कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में।
विपक्ष पर असर – भाजपा और अन्य विपक्षी दलों को इससे नुकसान हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं फिलहाल न तो अमित जोगी और न ही कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। लेकिन उनकी दिल्ली यात्रा और सोनिया गांधी से मुलाकात की खबरों ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि क्या जोगी परिवार वाकई कांग्रेस में वापसी करेगा या यह सिर्फ अटकलों का दौर है।