
आगरा/नई दिल्ली। Karni Sena attacks house of SP MP who called Rana Sanga a traitor: राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने वाला सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। करणी सेना के कार्यकर्ता सुमन के आवास पर बुलडोजर लेकर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और करणी सेना के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Karni Sena attacks house of SP MP who called Rana Sanga a traitor: क्या कहा था सपा सांसद रामजी लाल ने
रामजीलाल ने राज्यसभा में कहा था कि भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते, वे पैगंबर मुहम्मद और सूफी परंपरा का पालन करते हैं। लेकिन, मैं पूछना चाहता हूं कि बाबर को यहां कौन लाया? राणा सांगा ने ही बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था इसलिए, अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते?
Karni Sena attacks house of SP MP who called Rana Sanga a traitor: सीएम योगी ने क्या प्रतिक्रिया दी
समाजवादी पार्टी के सांसद के बयान पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, क्या इतिहास सिर्फ यही लोग जानते हैं जो जिन्ना का महिमामंडन करते हैं?…ये वही लोग हैं जो बाबर, औरंगजेब और जिन्ना का महिमामंडन करते हैं। देश, भारत की विरासत और भारत के महापुरुषों के प्रति इनके भाव क्या होंगे, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
Karni Sena attacks house of SP MP who called Rana Sanga a traitor: सीएम योगी ने आगे कहा कि इन्हें पलटी मारने में देर नहीं लगेगी…ये लोग महाराणा प्रताप, राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह के बारे में क्या जानते हैं? औरंगजेब और बाबर की पूजा करने वाले और जिन्ना को अपना आदर्श मानने वालों से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती।