
अंबिकापुर/सीतापुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ का शिमला कहने वाले मैनपाट में जमकर बर्फबारी हुई। तेज बारिश के साथ दोपहर में हुई बर्फबारी से मैनपाट का मौसम काफी सुहाना हो गया है। राजधानी रायपुर में भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया है।
CG Weather Update: मैनपाट की सड़कें पूरी तरह से बर्फ से ढंक गई हैं। बारिश के साथ हुई बर्फबारी के बाद पूरे मैनपाट में कोहरा छा गया है। अचानक से मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है। इस बर्फबारी से गेहूं और टमाटर की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
CG Weather Update: बलरामपुर में भी हुई बर्फबारी
वहीं बलरामपुर जिले में भी जमकर ओलावृष्टि हुई। लहसुनपाठ इलाका बर्फ की चादरों से ढंक गया है। गांव का नजारा शिमला की तरह दिख रहा है। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में आंधी चलने और बिजले गिरने का अलर्ट है।
CG Weather Update: अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले दो दिनों तक आंधी चलने, गरज-चमक के साथ बिजली-ओला गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।