KORBA NEWS : बद्री अग्रवाल का AI निर्मित वायरल ऑडियो..! SP तक पहुंची चरित्र हनन की बात..कार्यवाही की मांग

कोरबा। भाजपा नेताओं के खिलाफ वायरल ऑडियो में नया घटनाक्रम आ गया है। बद्री अग्रवाल ने एसपी कार्यालय में शिकायत कर एआई से अपनी आवाज की डबिंग करने की बात कही है। उन्होंने ऑडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि भाजपा के युवा नेता बद्री अग्रवाल ने एसपी कार्यालय में लिखित में शिकायत दर्ज करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज डबिंग करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एक यूट्यूबर ने रविवार की शाम को एक कथित ऑडियो वायरल किया। जिसमें मेरे फोटो के साथ झूठा AI से निर्मित ऑडियो बनाकर प्रचारित कर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का समय है मेरी कथित आवाज बताते हुए एआई (Ai) टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डबिंग करते हुए झूठा ऑडियो बना कर वायरल किया गया है। जिस पत्रकार ने ये कथित ऑडियो वायरल किया है वो बताये कि किस दिन मेरी उससे कॉल में लगभग 13 मिनट बात हुई है, इसकी जाँच मेरे कॉल डिटेल्स के माध्यम से भी की जा सकती है। वायरल ऑडियो की निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही करने की मांग उन्होंने की है।