VDO भाजपा नेत्री की बेटी की 15 फीट ऊंची उछाल के बाद मौत, सीसीटीवी में कैद हुई भयावह घटना.

दुर्ग। होली के रंगों के बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग-राजनांदगांव बायपास रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 23 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक की दुखद मृत्यु हो गई। इस हादसे में ऋचा के तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो इस हादसे की भयावहता को बयां करता है।
CG Accident : बता दें कि यह घटना 14 मार्च 2025, शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे हुई। ऋचा अपने दोस्तों मयंक यादव, आयुष यादव और हर्ष यादव के साथ अंजोरा के एक ढाबे में खाना खाने गई थी। भिलाई लौटते वक्त उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और हवा में 15 फीट ऊपर उछल गई। फुटेज में दिखता है कि कार 5 बार पलटी खाते हुए पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
CG Accident : हादसे के दौरान ऋचा ने जान बचाने के लिए कार का दरवाजा खोलकर बाहर कूदने की कोशिश की, लेकिन वह पेट्रोल पंप के पास गिर पड़ी। सिर में गंभीर चोट लगने से वह कोमा में चली गई और रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में घायल तीनों दोस्तों मयंक यादव, आयुष यादव और हर्ष यादव का इलाज भिलाई के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
देखें वीडियो-