बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 30 अब भी फंसे, मौके पर दमकल मौजूद

राजकोट। Massive fire in Rajkot building: गुजरात के राजकोट में शुक्रवार को एस्लांटिक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारण बिल्डिंग में 30 लोग अब भी फंसे हुए हैं।
Massive fire in Rajkot building: जानकारी के अनुसार, राजकोट की हाईराइज एस्लांटिक बिल्डिंग के 6वें फ्लोर पर आग लगी है। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस घटना में तीन लोगों की मौत के साथ ही फायर ब्रिगेड के जवान भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस आग की घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
Massive fire in Rajkot building: आग लगने के बाद मौके पर प्रशासन का अमला भी पहुंचा हुआ है। आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में फंसे हुए 30 लोगों को निकालने का काम चल रहा है। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। इससे पहले राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगने की घटना सामने आई थी। इस घटना में कुल 27 लोगों की मौत हो गई थी।