Uncategorized

KORBA: निगम सभापति के निष्कासन के बाद BJP ने 4 और बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता..अब उन छह पार्षदों की बारी जो विरोध के स्वर किये थे बुलंद…

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी ने निकाय और पंचायत चुनाव में बागी रूख अपनाने वाले नेताओं पर कठोरता से कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरबा जिले में नगर निगम के नव निर्वाचित सभापति को पार्टी से निष्कासित करने के बाद जनपद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बागी होकर चुनाव लड़ने और लड़वाने वाले 4 नेताओं को भी दंडित किया है। उधर कोरिया जिले में भी भाजपा की बागी प्रत्याशी को पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।

पत्नियों को लड़वाया चुनाव, हार भी गए

बीजेपी द्वारा यह कार्रवाई कोरबा जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के मद्देनजर की गई है। यहां भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी के ही दो नेताओं ने अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतार दिया। बीजेपी के नेता कृष्णा राजपूत ने अपनी पत्नी चंद्रकांता राजपूत को जहां उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा। वहीं अरविंद भगत ने अपनी पत्नी मोनिका भगत को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध अध्यक्ष पद के लिए खड़ा कर दिया। मजे की बात यह है कि दोनों की पत्नियां चुनाव हार गईं और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी दोनों पदों पर चुनाव जीत गए।

इस मामले पर बीजेपी हाई कमान ने कठोरता दिखाते हुए पार्टी से बगावत करने वाले दोनों नेता और उनकी पत्नियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।

इसी तरह कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी मोहित पैकरा के विरूद्ध भाजपा की ही सौभाग्यवती सिंह चुनाव मैदान में उतर गई। मगर सौभाग्यवती का भाग्य ने साथ नहीं दिया और वह चुनाव हार गई। इसके बाद पार्टी ने भी साथ छोड़ते हुए उसे निष्कासित कर दिया है।

जीपीएम जिले में बागियों ने जीता चुनाव

उधर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के दो नेताओं ने बागी रुख अपनाते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीत गए। इनमें भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी राजेश नंदिनी के खिलाफ समीरा पैकरा ने बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ा। इसमें समीरा चुनाव जीत गईं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी श्याम मणि सिंह के खिलाफ राजा उपेंद्र सिंह ने बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत गए। इन दोनों पदों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। विपरीत परिणाम को देखते हुए यहां हुए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव की समीक्षा के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के निर्देश पर कमेटी गठित की गई है। इसमें पूर्व विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी को संयोजक और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को सदस्य बनाया गया है। समिति को हफ्ते भर में समीक्षा रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button