
कोरबा । नगर पालिक निगम, कोरबा के सभापति के लिए भाजपा ने हितानंद अग्रवाल को अपना उम्मीदवार को घोषित किया है। दूसरी ओर पार्टी के भीतर हितानंद अग्रवाल को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है।
हितानंद अग्रवाल वार्ड क्रमांक 43 से जीत दर्ज कर तीसरी बार पार्षद बने हैं। हितानंद अग्रवाल के नाम का ऐलान करते ही भाजपा में विरोध शुरू हो गया था। बताया गया है कि भाजपा के 45 पार्षदों में लगभग 40 पार्षद हितानंद के खिलाफ में हैं। विरोध में ये पार्षद भाजपा कार्यालय में ही बैठे हुए हैं। बताया गया है कि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन भी पार्टी के इस फैसले से नाराज हैं। कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम अरूण साव के दबाव में हितानंद अग्रवाल को भाजपा का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है।
दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर तीसरी दफे पार्षद चुनाव जीतने वाले अब्दुल रहमान भी सभापति के लिए नामांकन भर रहे हैं। अब्दुल रहमान ने भाजपा से वार्ड चुनाव के लिए मांगा था। उन्हें केबिनेट मंत्री लखन लाल का भी समर्थन, लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया। कहा जा रहा है सभापति के लिए अब्दुल रहमान को कांग्रेस सहित निर्दलयों का और भाजपा के पार्षदों का भी समर्थन मिल सकता है। बहरहाल सभापति चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। हितानंद के विरोधी धड़े ने नूतन सिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी बना सभापति के लिए उतार दिया है। कुछ देर बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
नगर पालिक निगम का पहला सम्मेलन नवनिर्मित जवाहरलाल नेहरू सभागृह में आयोजित किया गया है। इसमें सभापति के लिए चुनाव की प्रक्रिया हुई। डेढ़ से ढाई बजे तक सभापति चुनाव की प्रक्रिया चलेगी।