
JASHPUR ; छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल (CG Police Transfers List 2025) किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के आदेश पर 9 टीआई (थाना प्रभारी), 6 एसआई (सब-इंस्पेक्टर) और 7 एएसआई (सहायक उप-निरीक्षक) के तबादले किए गए हैं। इसके अलावा कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को भी बदला गया है।
इन पुलिस कर्मियों के हुए तबादले
9 थाना प्रभारियों को नए थानों में तैनात किया गया है।सब-इंस्पेक्टर (SI): 6 एसआई को विभिन्न थानों और चौकियों में भेजा गया है।सहायक उप-निरीक्षक (ASI): 7 एएसआई के तबादले भी किए गए हैं।इस फेरबदल में कई थानों और चौकियों के प्रभारियों (CG Police Transfers List 2025) को भी बदला गया है। यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एसपी ने जारी किया आदेश
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने इन तबादलों (CG Police Transfers List 2025) के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह फेरबदल प्रशासनिक आवश्यकताओं और जिले की सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखकर किया गया है। नई टीम के साथ जिले में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने की उम्मीद है।