रेत तस्करो ने माइनिंग विभाग की टीम पर किया हमला, 4 वाहनों में तोड़फोड़, अधिकारी चोटिल

भोपाल/सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अवैध रेत कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी उनके निशाने पर आ गए हैं। बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुटार चौकी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां माइनिंग विभाग की टीम पर अवैध रेत कारोबारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार वाहनों में तोड़फोड़ की गई और माइनिंग अधिकारियों को चोटें आईं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात अवैध रेत कारोबारी अपने रोजमर्रा के तरीके से रेत का अवैध परिवहन कर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही माइनिंग विभाग तुरंत हरकत में आया। विभाग की टीम ने आनन-फानन में अवैध रेत से भरे ट्रक को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया और एक ट्रक को जब्त कर कोतवाली थाने की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कारोबारियों ने माइनिंग टीम पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।
हमलावरों ने माइनिंग विभाग की गाड़ियों पर हमला कर उनके शीशे तोड़ दिए और चार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में माइनिंग अमले के अधिकारियों को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही खुटार चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी मौका देखकर फरार हो चुके थे।
पुलिस ने मौके पर मौजूद क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।