Featuredछत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने लगाया ईडी से डराना बंद करो के नारे, शोरगुल के बीच कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित,नेता प्रतिपक्ष सहित 16 विधायक निलंबित, watch live

रायपुर। Ruckus in Chhattisgarh assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के घर रेकी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों के विधायकों हंगामा करते हुए नारे बाजी की।

 

Ruckus in Chhattisgarh assembly: इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने विपक्षी विधायकों को नारे बाजी बंद कर प्रश्नकाल शुरू करने की अपील की, लेकिन इसका असर विधायकों पर नहीं पड़ा और वे ईडी से डराना बंद करो के नारे लगाने लगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की गई है।

Ruckus in Chhattisgarh assembly: विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के आसंदी में आते ही विधायक उमेश पटेल ने कहा कि बीती रात बड़ी घटना हुई है। जिस पर स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद आपको बात करने का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा प्रश्नकाल में भाषण नहीं दिया जा सकता. इसके बाद विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और सभी कांग्रेस विधायक सदन में खड़े हो गए और पीसीसी चीफ दीपक बैज की रेकी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे।

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने विधायकों को मनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा जो भी विषय है, प्रश्नकाल के समय पूरा समय है, मैं आपको अवसर दूंगा, गंभीरता है इसलिए आपको पूरा अवसर दिया जाएगा। शोरगुल के बीच विधायक उमेश पटेल ने कहा पुलिस पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर रेकी कर रही है, आप क्या करना चाहते हैं, पुलिस प्रशासन से लोगों को डराना चाहते हैं। ये कहते ही कांग्रेस विधायकों को हंगामा और बढ़ गया। भूपेश बघेल ने कहा “सरकार आपकी है प्रशासन आपका है फिर बात करने से क्यों डर रहे हैं। विधायकों ने कहा कि सरकार के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष के घर रेकी करवाई जा रही है।

जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने लोकतंत्र की हत्या नहीं चलेगी, नहीं चलेगी के नारे लगाने लगे। भाजपा की तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी और ईडी से डराना बंद करो के नारे लगाने लगे। एडिशनल वर्मा कौन के नारे भी विधायकों ने लगाए. काफी मनाने के बाद भी जब विधायकों की नारेबाजी नहीं रुकी तो विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

दोबारा नारेबाजी और हंगामा

10 मिनट स्थगित होने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी और हंगामा जारी रहा, जिसके बाद रमन सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल पक्ष विपक्ष दोनों के लिए महत्वपूर्ण रहता है। आसंदी ने कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा में कभी ऐसी परंपरा नहीं रही कि प्रश्नकाल को बाधित किया जाए। इसके बाद अध्यक्ष ने विधायक लता उसेंडी से प्रश्न करने को कहा, लेकिन कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी लगातार जारी रही।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित सभी कांग्रेस विधायक आसंदी के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित 16 कांग्रेस विधायकों को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया और उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा। हालांकि, कुछ देर बाद रमन सिंह ने निलंबित विधायकों का निलंबन खत्म कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button