Featuredदेशसामाजिक

President Draupadi Murmu at Bageshwar Dham :बागेश्वर धाम पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वैवाहिक जोड़ों को दिया आशीर्वाद, ट्रक भरकर लाईं उपहार

छतरपुर। President Draupadi Murmu at Bageshwar Dham : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम आई हुई हैं। खजुराहो एयरपोर्ट तक विमान से पहुंची महामहिम सेना के हेलीकॉप्टर से गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम आईं। यहां उन्होंने बालाजी मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वे सामूहिक विवाह स्थल पहुंचीं।

 

President Draupadi Murmu at Bageshwar Dham :
समारोह स्थल पर पंडाल में बने मंच पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति को बालाजी की फोटो भेंट की है। वहीं प्रेसिडेंट ने भी वैवाहिक जीवन में बंध रहे जोड़ों को सूट और साड़ियां भेंट कीं। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम मोहन यादव भी मौजूद हैं।

President Draupadi Murmu at Bageshwar Dham : ये हस्तियां भी पहुंच रही बालाजी के दरबार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ जहां एक तरफ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बागेश्वर पहुंचें हैं तो दूसरी तरफ देश की अन्य दिग्गज हस्तियों में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, सिंगर सोनू निगम, डब्ल्यू-डब्ल्यू-ई रेस्लर (पहलवान) द ग्रेट खली, अभिनेता पुनित वशिष्ठ, धर्मगुरु (संत) रामभद्राचार्य महाराज मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज भी बागेश्वर आए हैं।

President Draupadi Murmu at Bageshwar Dham :
इनके अलावा गोरीलाल कुंज वाले स्वामी किशोरदाज महाराज, इंद्रेश उपाध्याय, पुण्डरीक गोस्वामी, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज, चिदानंद स्वामी महाराज, पूज्य बालक योगेश्वरदास महाराज, अयोध्या के राम दिनेश आचार्य महाराज, अभिरामाचार्य महाराज, अभयदास महाराज, हरिद्वार से रामदास महाराज, चिन्मयानंद बापूजी महाराज, गंगादास महाराज, गोपालमणि महाराज, संजय सलिल महाराज समेत अनेक संत वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button