![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0015-766x470.jpg)
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र से पहले सरकार विभागीय बजट की तैयारी में जुट गई है। बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कृषि एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम के साथ आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण से संबंधित वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा की। इस मौके वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल एवं कृषि, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
CG News: इसके बाद वित्त मंत्री ने राजस्व, आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा से उनके विभाग से संबंधित 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद के प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा की। इस मौके पर वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता सहित राजस्व एवं खेल विभाग और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
CG News: वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा कार्यक्रम में विभागों के प्रस्ताव के संबध में व्यापक चर्चा हुई। इस मौके वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, सहकारिता विभाग के सचिव सीआर प्रसन्ना, संचालक बजट चंदन कुमार सहित वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।