![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/menal-deepti--780x470.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 10 नगर निगमों में महापौर और पार्षद पदों के लिए मतदान जारी है, जबकि नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
राजधानी रायपुर में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाठा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला, जबकि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आनंद समाज वाचनालय मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद मीनल चौबे ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर रही है। जनता में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। मैंने लगातार 15 साल नगर निगम में जनता के अधिकारों के लिए काम किया है, भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया है, तो जनता मुझे मेरे अनुभव का पूरा लाभ देगी और हमारे पक्ष में मतदान होगा।”
बता दें कि शहर सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी की निगाहें अब 15 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।