न्यूज डेस्क। राजस्थान के कोटा जिले में पारिवारिक झगड़े के चलते एक विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका किरण की करीब 10 साल पहले विष्णु नाम के एक युवक से शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है।
वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही मृतका के परिजनों से भी पुलिस ने संपर्क कर घटना की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से जो भी शिकायत दी जाएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
रामपुरा कोतवाली थाने के एसएचओ महेश कारवाल ने बताया ने बताया कि 28 साल की किरण सेन ने अपने पति विष्णु और आठ साल के बेटे के साथ शिवदास घाट की गली में किराए पर रहती थी। मृतका का पति हलवाई का काम करता है। मामले में लगातार जांच की जा रही है।
पति ने क्या बताया
मृतका के पति विष्णु का कहना है, कुछ महीने पहले किरण की गली में रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई थी। युवक का घर पर आना जाना भी था। इसका पता लगने के बाद पांच दिन पहले थाने में इसकी शिकायत दी गई थी। इस पर पुलिस ने युवक और परिवार को बुलाया और कार्रवाई की थी, जिसके बाद किरण ने आगे से बात नहीं करने की कहकर सारी बातें भूलने को तैयार हो गई थी। लेकिन थाने तक ये बात पहुंचने से किरण को काफी शर्मिंदगी भी महसूस हो रही थी।
पुलिस जांच में क्या पता चला
पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे किरण मकान मालकिन का काम करने ऊपर गई थी। थोड़ी देर बाद किरण कमरे में चली गई। लेकिन काफी देर तक जब वो बाहर नहीं आई तो आठ साल के बेटे को ऊपर कमरे में जाकर देखने को बोला। बेटे ने जाकर देखा तो किरण फांसी पर लटकी हुई थी। उसने स्कार्फ से फांसी लगा रखी थी। स्कार्फ को चाकू से काटकर किरण को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस पोस्टमॉर्टम की तैयारी कर रही है।