हसदेव नदी हादसा : 72 घंटे बाद बरामद हुआ 1 छात्र का शव, दो की तलाश जारी
![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/korba-1-780x470.jpg)
कोरबा। कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र में हसदेव नदी में डूबे तीन कॉलेज छात्रों में से एक का शव 72 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। मंगलवार को एसडीआरएफ और नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने 27 वर्षीय सागर चौधरी का शव नदी में जलकुंभी के नीचे फंसा पाया। फिलहाल, दो अन्य छात्रों की तलाश जारी है।
बता दें यह घटना सोमवार सुबह हुई थी, जब तीन छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, और उसके बाद लगातार खोजबीन शुरू हुई। रेस्क्यू टीम को हसदेव नदी के बिंझरा घाट के पास छात्रों की बाइक और कपड़े मिले, जिससे यह आशंका जताई गई कि वे नदी में डूब गए हैं। खोजबीन के दौरान एक छात्र का शव बरामद किया गया, जबकि दो अन्य छात्रों की तलाश जारी है।
लापता छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आशुतोष सोनिकर, 19 वर्षीय बजरंग प्रसाद, और 26 वर्षीय सागर चौधरी के रूप में हुई है। सागर के शव मिलने से परिजनों का बुरा हाल है, और वे अब भी गहरे सदमे में हैं। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी है।