Encounter Update : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 36 घंटे के अभियान में 20 नक्सली ढेर, गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में 36 घंटे तक चले मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए।
रायपुर जोन के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि जवानों ने मौके से 20 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार शामिल हैं, भी जब्त किए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
1 करोड़ के इनामी जयराम समेत कई बड़े नक्सली ढेर
इस मुठभेड़ में उड़ीसा स्टेट कमेटी के प्रमुख जयराम उर्फ चलपती मारा गया, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। साथ ही सीसीएम (सेंट्रल कमेटी मेंबर) मनोज और गुड्डू भी ढेर हुए हैं। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ पुलिस, ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है।
इस मुठभेड़ को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बताया कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), विशेष अभियान समूह (एसओजी) ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया गया, जो ‘‘नक्सलवाद पर एक और बड़ा प्रहार’’ है।शाह ने कहा कि ‘नक्सल मुक्त भारत’ के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने ‘नक्सल मुक्त भारत’ के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया।’’ एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में सोमवार देर रात और मंगलवार की सुबह हुई ताजा गोलीबारी में माओवादियों को मार गिराया गया।