छत्तीसगढ़
Mahakumbh 2025 : छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, यात्रा होगी आसान, देखें शेड्यूल
Mahakumbh 2025: 8 special trains will run for devotees from Chhattisgarh, travel will become easier
बिलासपुर। महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर से वाराणसी तक 8 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह विशेष सेवा 25 जनवरी से 24 फरवरी के बीच उपलब्ध होगी, जिससे करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ के पवित्र स्नान में शामिल हो सकेंगे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने बताया, इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं को महाकुंभ के पवित्र स्नान का सपना पूरा करने का मौका भी देगा. छत्तीसगढ़ से वाराणसी तक की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक होगी।