टेनेसी (अमेरिका)। Sexual Exploitation: अमेरिका के टेनेसी राज्य में 12 साल के छात्र से दुष्कर्म के मामले में महिला स्कूल टीचर को 25 साल की सजा सुनाई गई है। स्कूल टीचर 12 साल के छात्र से प्रेग्रेंट हो गई। इसका खुलासा डीएनए रिपोर्ट से हुआ था। एलिसा मैककॉमन टिप्टन काउंटी में चौथी क्लास की टीचर थी।
Sexual Exploitation: बता दें कि मैककॉमन टीचर रहते हुए 21 छात्रों को अपने जाल फंसाया। इन छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसने कबूल किया कि 21 में से 5 छात्रों के साथ उसने संबंध बनाए थे। यह सभी छात्र 10 से 13 से साल की उम्र के हैं।
Sexual Exploitation: सर्किट कोर्ट के जज ब्लेक नील ने मैककॉमन को पांच छात्रों के साथ दुष्कर्म ने करने का दोषी माना है। उसको 25 साल की सजा सुनाई है, जिसमें उसको पैरोल तक नहीं दी जाएगी।
Sexual Exploitation: टीचर कहलाएगी हिंसक यौन अपराधी
मैककॉमन की पहचान अब एक हिंसक यौन अपराधी की हो गई है। उसको सजा पूरी होने के बाद इस नाम को रजिस्टर कराना पड़ेगा। वह अपने किसी भी पीड़ित से नहीं मिल सकेगी।
Sexual Exploitation: पीड़ित परिवारों में से एक ने उससे कहा कि तुम नरक में जलोगी। यही तुम्हारी असली सजा होगी। उसका टीचिंग साइसेंस भी परमानेंट रद्द कर दिया है।
Sexual Exploitation: मां से दोस्ती कर बच्चों के करीब पहुंची
स्थानीय अमेरिकी समाचार आउटलेट WREG ने बताया कि मैककॉमन काफी शातिर महिला है। उसने छात्रों से संबंध बनाने से पहले उनकी माताओं से दोस्ती की। छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले, जिससे उनकी पसंद के बारे में जान सके। उनके साथ वीडियो गेम खेलकर दोस्ती बनाई।
Sexual Exploitation: डीएनए जांच में हुआ खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार वह 12 साल के बच्चे के प्यार सनकी हो गई थी। उसने उसको एक दिन में 200 से अधिक बार कॉल किया था। स्नैपचैट पर अपने कई अश्लील तस्तवीरें भेजीं। बच्चे को कई बार धमकाकर संबंध तक बनाए। वह रिश्ता तोड़ने पर आत्महत्या करने की बात कहती थी।
Sexual Exploitation: छात्र की मां ने मोबाइल पर महिला टीचर के आपत्तिजनक मैसेज पढ़ लिए थे। उसके बाद उसने स्कूल में शिकायत की थी। WREG के अनुसार 12 साल का छात्र ही महिला के बच्चे का पिता है। डीएनए की रिपोर्ट सामने आने के बाद इस बात का खुसाला हुआ। डीएनए सबूत मिलने के बाद पता चला कि वह लड़का ही उस बच्चे का पिता है।