मुंबई। Maharashtra: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम फडणवीस के पास गृह विभाग रहेगा. इसके साथ ही सीएम फडणवीस के पास कानून न्याय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही सूचना एवं प्रचार विभाग का भी जिम्मा रहेगा।
Maharashtra: विभाग बंटवारे में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) जैसे विभाग सौंपे गए हैं साथ ही डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग और योजना विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग का जिम्मा मिला है।
Maharashtra: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री फडणवीस को गृह मंत्रालय के साथ-साथ कानून और न्याय विभाग का प्रभार दिया गया है। यह विभाग राज्य की कानून व्यवस्था और प्रशासन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
Maharashtra: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और आवास मंत्रालय के अलावा लोक निर्माण विभाग (PWD) की जिम्मेदारी दी गई है। शहरी विकास विभाग मुंबई और अन्य शहरी इलाकों में बुनियादी ढांचे से जुड़े अहम फैसलों में भूमिका निभाएगा।
Maharashtra: चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा विभाग मिला। उदय सामंत को उद्योग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग मिला। धनंजय मुंडे को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, अशोक उइके को आदिवासी विकास, आशीष शेलार को आईटी और संस्कृति विभाग मिला।
Maharashtra: डिप्टी सीएम अजित पवार
एनसीपी नेता अजित पवार को वित्त और योजना विभाग का प्रभार दिया गया है, जो राज्य की आर्थिक नीति और बजट से संबंधित है। इसके अलावा, उन्हें आबकारी विभाग भी सौंपा गया है। बावनकुले को राजस्व, राधाकृष्ण विखे पाटिल को जल संसाधन, हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग मिला।
Maharashtra: महायुति को चुनाव में मिली थी प्रचंड जीत
बता दें कि सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने 5 दिसंबर को शपथ ली थी और 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी। बता दें कि भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाली महायुति ने विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था।