Featuredदेशसामाजिक

झारखंड में TSPC के 6 नक्सली गिरफ्तार, 4 राइफल, एक रिवॉल्वर और 1,102 कारतूस बरामद

लातेहार। 6 Naxalites of TSPC arrested in Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी से जुड़े 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रतिबंधित संगठन के सब-जोनल कमांडर’ नारायण भोक्ता उर्फ ​​आदित, आलोक यादव उर्फ ​​अमरेश यादव, ‘एरिया कमांडर’ अमित दुबे उर्फ ​​छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, इमरान अंसारी और संजय शामिल हैं।

6 Naxalites of TSPC arrested in Jharkhand: लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि माओवादी समूह टीएसपीसी के सदस्यों को बालूमाथ पुलिस थाने के अंतर्गत हेसाबार-भांग वन क्षेत्र में एक अभियान के दौरान पकड़ा गया। नक्सलियों के पास से चार राइफल, एक रिवॉल्वर और 1,102 कारतूस बरादम किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button