छत्तीसगढ़

Collector Action : सूरजपुर जिले से बड़ी खबर…! गर्भवती ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म…RHO निलंबित

डॉक्टर नर्स ड्यूटी से नदारद

सूरजपुर, 12 अगस्त। Collector Action : सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां प्रसव के लिए आई एक गर्भवती महिला को एक-दो नहीं बल्कि चार घंटे तक इलाज नहीं मिला। जिसके बाद मजबूरन फर्श पर ही असुरक्षित तरीके से प्रसव करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में अस्पताल की लापरवाही की पुष्टि होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) सूरजपुर ने बड़ी कार्रवाई की। ड्यूटी पर तैनात RHO विक्टोरिया केरकेट्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स को निलंबित करने के लिए राज्य शासन को पत्र भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रसव जैसी आपात स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही

दरअसल, भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम असना ढोढ़ी की 30 वर्षीय कुंती बाई, जिन्हें प्रसव पीड़ा के चलते स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वे 4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही। हॉस्पिटल में न नर्स मिली, न ही ड्यूटी डॉक्टर। मजबूरन सास ने फर्श पर ही असुरक्षित तरीके से प्रसव करवाया। प्रसव के दौरान फर्श पर खून फैल गया था, जिसे परिजनों ने ही साफ किया। नवजात शिशु को प्री-मैच्योर बताया गया है। मामला सामने आने पर CMHO ने जांच टीम गठित की है। उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

डॉक्टर और नर्स दोनों ही ड्यूटी से नदारद

जानकारी के मुताबिक, कुंती बाई को शनिवार को उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद उनके परिजनों ने गांव की मितानिन से संपर्क किया। पता चला कि वह रायपुर में है। मितानिन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में ले जाने की सलाह दी। सास इंजोरिया बाई बहू को लेकर हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल में उसे डिलीवरी रूम में भेज दिया गया। लेकिन प्रसव विभाग में जिस नर्स की ड्यूटी लगी थी, वह बिना पूर्व सूचना के गायब थी। उसका फोन भी बंद मिला। ड्यूटी डॉक्टर शीला सोरेन का भी फोन बंद मिला। हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स के नहीं होने के कारण प्रसूता कुंती बाई 4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही। 4 घंटे बाद उसने हॉस्पिटल के फर्श पर ही नवजात को जन्म दिया। उसकी सास इंजोरिया ने प्रसूता की मदद करते हुए प्रसव कराया। फिर बच्चे को फर्श से उठाकर बेड पर रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button