Anicut Dam : बड़े भाई को बचाने कूदा छोटा भाई तेज बहाव में बहा…! नगर सेना तलाश में जुटी
पिकनिक मनाने राताखार डैम गया था युवक

कोरबा, 04 अक्टूबर। Anicut Dam : कोरबा के राताखार एनीकेट डैम में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पवन सिंह नामक युवक ने अपने बड़े भाई श्याम सिंह को डूबने से बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया। श्याम सिंह को तो सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन पवन सिंह की तलाश अभी भी जारी है।
पवन सिंह अपने दोस्तों के साथ डैम पर पिकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान श्याम डूबने लगा, तब पवन ने उसे बचाने के लिए साहसिक कदम उठाया, लेकिन खुद ही पानी में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन डैम में पानी का अधिक स्तर और तेज बहाव अभियान को कठिन बना रहा है।
पवन के बड़े भाई गणेश सिंह ने बताया कि पवन परिवार में सबसे छोटा और लाडला था, जो मजदूरी कर परिवार की मदद करता था। पुलिस पिकनिक पर आए अन्य युवकों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं को समझा जा सके। यह घटना पूरे इलाके में शोक और चिंता की लहर पैदा कर दी है।