BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

Korba Breaking: स्वास्थ्य विभाग ने 21 कर्मचारियों को दिया नोटिस..आंदोलनकारियों में हड़कंप…

कोरबा। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की नोटिस जारी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मंगलवार को निकले आदेश के अनुसार कुल 21 स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी किया है।

 

जारी आदेश में कहा गया है कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत अनुबंध कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस किया गया है। आदेश स्वास्थ्य विभाग एवं मानव संसाधन नीति 2018 की धारा 34.2 के तहत जारी हुआ है।

सूची में बीएमओ, आरएमए, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ड्रेसर समेत कई अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इन सभी को एक महीने के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने का फरमान जारी किया है। ड्यूटी पर वापस न लौटने पर स्वमेव सेवा समाप्त होने की बात कही है।

इन्हें किया गया अटैच

 

सूची में दुश्यंत कोरांगले (एमपीडब्ल्यू), चंद्र कुमार कंवर (सेकेंड ग्रेड असिस्टेंट), व्यास नारायण कोसले (बीएमओ), शबाना अंजुम (आरएमए), दीपक कुमार सराफ (जेएसए), रागिनी टंडन (सीएचओ), संजय श्रीवास्तव (आरएमए), मिलाप पैकरा (पीडीई), सुनील यादव (बीडीएम), शत्रुघ्न दास माणिकपुरी (सेकेंड ग्रेड असिस्टेंट), अंजीता बेक (डाटा एंट्री ऑपरेटर), कोमल देवांगन (क्लीनर), प्रिया (वार्ड आया), गैललाल निराला (एसटीएलएस), चंद्रिका दास (सीएचओ), सुनीता जांगड़े (सीएचओ), गंगा साहू (नर्सिंग ऑफिसर), परस राम लाल कुर्रे (एमपीडब्ल्यू), निशा ठाकुर (जेएसए), मीतू लेखा जायसवाल (सीएचओ) और श्रीपाल सिंह पैकरा (जेएसए) शामिल हैं।

इन सभी कर्मचारियों को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अटैच किया गया है। आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कोरबा से जारी हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button