
छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर-बालोदा बाजार रोड पर सारागांव के पास रविवार देर रात एक ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें नौ महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। वहीं, 11 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
छठी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के चटौद गांव के रहने वाले थे। वे पास के बनसरिया गांव में एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी रात करीब 11 बजे के आसपास, सारागांव के पास उनकी गाड़ी की एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि ट्रक में करीब 25 लोग सवार थे। ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद राहत और बचाव का काम देर रात तक चलता रहा।