
दमोह: जिले के पथरिया थानांतर्गत सजियाहार गांव में बुधवार सुबह सीमा पटेल ने अपनी दो साल की बच्ची अंशु के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले ही बीमारी के चलते उसके पति निहाल पटेल ने भी छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। महिला ने आत्महत्या से पहले इंटरनेट मीडिया पर दो पोस्ट किए थे। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पोस्ट में लिखा-दुनिया छोड़कर जा रही हूं
आत्महत्या के कुछ घंटे पहले ही सीमा पटेल (27) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि मैं आज दुनिया छोड़कर जा रही हूं। मैं नहीं जी पा रही हूं। सब मेरी बेटी (बड़ी बेटी) का ख्याल रखना। इस पोस्ट के कुछ घंटे पहले भी सीमा ने एक और पोस्ट की जिसमें उसने अपने पति के जाने के गम का जिक्र करते हुए लिखा-क्या दिन थे आपके साथ, पता ही नहीं चला कि आप छोड़कर चले गए। सीमा की चार साल की बेटी एक और बेटी है, जो घटना के समय उसके साथ नहीं थी।
मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप
मृतका के भाई धीरेंद्र पटेल ने बताया कि मंगलवार को वह बहन के घर में ही था। रात में उसे दूसरे कमरे में सुलाया गया और बाहर से दरवाजा लाक कर दिया गया। सुबह 4:30 बजे मुझे बताया गया कि मेरी बहन ने भांजी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
धीरेंद्र ने आरोप लगाया कि ननद ने हत्या करके उसे कुएं में फेंक दिया है। वहीं पिता विश्वनाथ पटेल ने कहा कि ससुराल वाले रुपये की मांग करते थे और बेटी के साथ मारपीट करते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पांच लाख रुपये दिए थे। गौरतलब है कि पति निहाल गांव का समृद्ध किसान था और सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गया था।
जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी भी जांच होगी। यदि आरोप सही पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी- संतोष सिंह, एएसआइ, पथरिया थाना।