दिल्ली।आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस की. इसमें उन्होंने दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की. केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार बनी तो पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये देंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं उन लोगों के लिए घोषणा करने जा रहा हूं जिनका समाज में बहुत योगदान होता है. कभी किसी पार्टी या सरकार ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया. आज मैं जिस योजना का ऐलान करने जा रहा हूं उसका नाम ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ है. इस योजना के तहत मंदिर में पूजा कराने वाले पुजारी को और गुरुद्वारा में पूजा कराने वाले ग्रंथियों को एक सम्मान राशि दिए जाने का प्रावधान है.
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पुजारी हमारे सुख-दुख सबमें काम आता है. पुजारी बच्चे के जन्म से किसी की मौत तक में हमारे साथ होते हैं. ये वो तबका है जिसने सदियों से हमारी परंपराओं को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाया है. इस तबके ने कभी अपने परिवार की ओर ध्यान नहीं दिया. हमलोगों ने भी कभी अनकी ओर ध्यान नहीं दिया. आज हम इनके सम्मान करने के लिए योजना की घोषणा कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कई काम दिल्ली में पहली बार किए. जैसे हमने स्कूल अच्छे किए, अस्पताल अच्छे किए, महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की…मुझे उम्मीद है कि बीजेपी और कांग्रेस भी इससे कुछ सीखेगी और अपने-अपने राज्यों में इस तरह की योजना को लाएगी. इस योजना का मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. योजना की शुरूआत करने के लिए मैं कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा. वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन करूंगा.
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इसे शुरू करने के बाद पूरे दिल्ली में रजिस्ट्रेशन चालू किया जाएगा. मेरी बीजेपी से गुजारिश है कि पुजारियों और ग्रंथियो की इस योजना को रोकने की कोशिश न करें. यदि ऐसा किया तो बहुत पाप लगेगा.