क्राइमदेश

हेमंत सोरेन के करीबियों के घर ED की रेड, कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) झारखंड की राजधानी रांची सहित राजस्‍थान में दस से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में चल रही है।

हेमंत सोरेन के करीबियों के घर पहुंची ईडी की टीम
राजधानी रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक आर्किटेक्ट के घर और साथ ही रातू रोड स्थित रौशन नाम के एक व्यक्ति के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिन लोगों के यहां ईडी की रेड है उनमें कई झारखंड सरकार के बेहद करीबी हैं।

इनमें से एक सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और हजारीबाग के डीएसपी राजेंद्र दुबे भी शामिल हैं। साहिबगंज के जिलाधिकारी राम निवास के राजस्थान स्थित आवास की भी तलाश की जा रही है। इनके अलावा, आर्किटेक्ट बिनोद कुमार, खोदनिया ब्रदर्स (साहिबगंज), पूर्व विधायक पप्पू यादव, अभय सरावगी (कोलकाता), सिपाही अवधेश कुमार के यहां भी कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button