रायपुर। शराब घोटाले पर ACB/EOW ने जाँच का दायरा बढ़ाते हुए शुक्रवार को अनवर ढेबर और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, इ।ईओडब्ल्यू 16 अधिकारी सुरक्षा बल के साथ तड़के 6 बजे होटल वेनिंगटन कोर्ट के अलावा पेंशनबाड़ा स्थित महापौर एजाज ढेबर, अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर दबिश दी। बताया जा रहा है कि शराब घोटाला में कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
0.शराब कारोबारी के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग जिले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर एसीबी के छापे में भारी मात्रा में शराब मिलने का मामला सामने आया है। सुपेला थाना पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे जसजीत ढिल्लन के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नेहरू नगर निवासी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के बंगले में एसीबी ने छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन घर पर नहीं थे। जांच में एसीबी की टीम को बंगले से 28 लीटर विदेशी शराब मिली।