न्यूज डेस्क।ग्वालियर में रेत (Sand) और पत्थर (Stone) माफियाओं की करतूत आए दिन चर्चा व सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन बीती रात रेत माफिया की जो हरकत सामने आयी, उससे न केवल ग्वालियर (Gwalior) बल्कि भोपाल (Bhopal) तक मे खलबली मची हुई है. ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने रात को एक युवक को दबोचा जो एक प्रशिक्षु लेडी आईपीएस अफसर (Trainee Lady IPS Officer) की लगातार लोकेशन ट्रैक (Location Track) करके खनन माफिया (Sand Mafia) तक पहुंचाता था.
खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं ये महिला अफसर
भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) की प्रशिक्षु अधिकारी अनु बेनीवाल की पदस्थापना अभी ग्वलियर में है और वे बिजौली में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होकर ट्रेनिंग कर रही हैं. इस इलाके से अवैध रेत खनन (Unauthorized or Illegal Sand Mining) होकर निकलता है. ये ट्रेनी आईपीएस अफसरी बीते कुछ ही दिनों में ऐसे रेत के दर्जनों ट्रेक्टर पकड़कर कार्यवाही कर चुकी हैं. इससे रेत माफिया परेशान हैं और खौफ में हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
ट्रेनी IPS बेनीवाल बीती रात रूटीन चेकिंग पर निकली थीं. थाने से बाहर निकलते ही उन्हें सफेद रंग की कार दिखी. इस पर वे अचानक से चौंक उठीं. उन्हें याद आया कि बीते कई दिनों से यह कार उन्हें उनके आसपास दिख रही है. उन्होंने एक आरक्षक को कार ड्राइवर को बुलाने भेजा तो वह ड्राइवर आने की जगह आरक्षक से ही उलझ गया. उस कार ड्राइवर ने आरक्षक का कॉलर भी पकड़ लिया, लेकिन तब तक और पुलिसवाले दौड़कर पहुंचे और उसे दबोचकर थाने (Police Station) ले आये.
IPS की मिनट टू मिनट लोकेशन ले रहा था माफिया
पकड़े गए संदिग्ध युवक ने पूछताछ में उसने जो जानकारी दी उसे सुनकर पुलिस विभाग के सब लोग चौंक पड़े. उसने बताया कि उसका नाम आमिर खान है.
ट्रेनी IPS बेनीवाल द्वारा 25 दिनों में 20 से ज्यादा डम्पर पकड़ चुकी हैं, इससे रेत माफिया परेशान हैं. आरोपी जिस कार से पीछा करता था वह कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है. वहीं आरोपी से पूछताछ अभी भी जारी है.