वेब डेस्क। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र ग्रह वैभव, धन, प्रेम, भौतिक सुख देते हैं. इस समय शुक्र ग्रह शनि की राशि कुंभ में हैं. 31 मार्च को शुक्र ग्रह गोचर करके अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र का उच्च राशि में गोचर करना बहुत शुभ होता है. करीब एक साल बाद यह योग बन रहा है जब शुक्र मीन राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही पूरे अप्रैल के महीने तक सभी राशियों पर बड़ा असर डालेंगे. शुक्र का यह गोचर कुछ राशियों के लिए तो बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि शुक्र का यह राशि परिवर्तन इन राशि वाले जातकों का भाग्योदय कर सकता है. साथ ही करियर में उन्नति, धन और वैवाहिक सुख मिलेगा. आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौनसी हैं.
शुक्र गोचर बदलेगा किस्मत
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत शुभ रहने वाला है. यह आपको नौकरी में तरक्की पाने के रास्ते खोलेगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. कारोबार में बड़ी तरक्की मिल सकती है. नए ऑर्डर मिलेंगे, जो बड़ा लाभ दे सकते हैं. बेरोजगार जातकों को रोजगार मिलेगा. वहीं फैशन, ग्लैमर से जुड़े लोगों के लिए समय विशेष शुभ रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के लोगों के लिए भी शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इन जातकों के लिए यह शुक्र गोचर किस्मत चमकाने वाला प्रभाव दे सकता है. आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. अचानक धन लाभ हो सकता है. आपकी नौकरी-व्यापार में स्थिति मजबूत हो सकती है. कामकाज के सिलसिले में यात्रा हो सकती है. कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है. पार्टनर से प्रेम मिलेगा.
तुला राशि: तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और शुक्र का यह गोचर इन जातकों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही आकर्षण देखने को मिलेगा. लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. साहस-पराक्रम भी बढ़ेगा. नौकरी में प्रमोशन या नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ हो सकता है. किस्मत की मदद से काम बनते जाएंगे. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है.