वाह रे पुलिस: नशा तस्कर को भी संभाल नहीं पाए… पुलिस की सरकारी गाड़ी लेकर फरार हुआ आरोपी, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क । पंजाब के कपूरथला में एक आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया है। आरोपी के भागने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हुआ है। पुलिस हिरासत से भागा आरोपी को नशा तस्करी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस बुधवार को उसे मॉडर्न जेल कपूरथला ले जा रही थी। उसने रास्ते में पुलिस कर्मियों को धक्का देकर पुलिस की सरकारी गाड़ी सहित फरार हो गया। थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
एसआई कुलविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हेड कांस्टेबल दविंदर पाल के साथ 21 मई को जालंधर की थाना बिलगा पुलिस की ओर से नशा तस्करी (एनडीपीएस एक्ट) के मामले में आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी मोहल्ला जस्सियां तल्वन जालंधर को पकड़ा था। 22 मई को आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी को अधरंग का अटैक पड़ा था, जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
इलाज के बाद जब वह ठीक हो गया तो वह दोनों उसे सरकारी गाड़ी से मॉडर्न जेल में न्यायिक हिरासत बंद करवाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में गांव झल्ल ठीकरीवाल के पास वह आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट की फोटोस्टेट करवाने के लिए रुके। उन्होंने हेड कांस्टेबल दविंदर पाल को फोटो स्टेट करवाने के लिए भेज दिया और खुद गाड़ी में कंडक्टर वाली साइड की खिड़की खोलकर बाहर देख रहा था। तभी आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी ने उसे धक्का देकर गाड़ी से बाहर फेंक दिया और गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो गया।