
चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी 5 अप्रैल, शनिवार को यानी कि आज मनाई जा रही है. अष्टमी के दिन माता महागौरी की उपासना की जाती है. इस साल अष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, भद्रवास योग और सुकर्मा योग का संयोग बन रहा है. जो 5 राशि वालों को महाअष्टमी पर मां दुर्गा की विशेष कृपा दिलाएगा.
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए महाअष्टमी का दिन बेहद शुभ रहेगा. इन लोगों को शुभ सूचना मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा होगा. धन लाभ होने के योग हैं.
वृषभ
वृषभ राशि वालों पर मां दुर्गा की हमेशा विशेष कृपा रहती है. अष्टमी पर लाभ होगा. कोई उपलब्धि हासिल होगी. करियर में तरक्की मिलेगी. आपका प्रभाव बढ़ेगा. आर्थिक लाभ होगा.
कर्क
कर्क राशि वाले लोगों को करियर में उन्नति मिलने के योग हैं. सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में खुशियां आएंगी. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.
कन्या
कन्या राशि वालों के लिए भी अष्टमी तिथि बहुत शुभ है. मां दुर्गा की कृपा से धन लाभ होगा. करियर-व्यापार के लिए स्थितियां अनुकूल रहेंगी. निवेश कर सकते हैं.
मीन
मीन राशि के जातकों को आज मां दुर्गा की कृपा से मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार में आर्थिक लाभ होगा. नौकरी करने वालों के लिए समय अच्छा है. जीवन में सकारात्मकता रहेगी.