Featuredदेशराजनीति

महिला या कोई बाहरी चेहरा, कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? BJP में इन नामों पर चर्चा हुई तेज

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार वापसी की. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया और 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी महज 22 सीटों पर ही सिमट गई. हालांकि, इस वक्त सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसे चुनेगी. फिलहाल, पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. आइए जानते वो कौन से चेहरे हैं.

परवेश वर्मा सबसे आगे

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे परवेश वर्मा का नाम है, जो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. उन्होंने इस चुनाव में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की. यही कारण है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदार में से एक माना जा रहा है.

आशीष सूद और पवन शर्मा

बीजेपी की दिल्ली इकाई के कई सीनियर नेता भी मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल हैं. इनमें आशीष सूद और पवन शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. आशीष सूद ने जनकपुरी विधानसभा सीट से 68,986 वोटों के साथ जीत दर्ज की. सूद बीजेपी में कई अहम पदों पर रहकर काम कर चुके हैं. फिलहाल वो गोवा और जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा वो दक्षिण दिल्ली नगर निगम में प्रशासनिक कार्यों का भी अनुभव रखते हैं.पवन शर्मा ने उत्तम नगर विधानसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की. वे बीजेपी असम के सह-प्रभारी भी हैं और पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों में गिने जाते हैं.

अन्य दावेदारों में कौन-कौन शामिल?

इसके अलावा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय जैसे सीनियर नेता भी मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं. विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल की. वे पहले दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.

सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से 39,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के करीबी माने जाते हैं. वे बीजेपी के मध्य प्रदेश इकाई के सह-प्रभारी भी हैं.

महिला मुख्यमंत्री की भी संभावना

बीजेपी नेतृत्व किसी महिला नेता को भी मुख्यमंत्री पद देने पर विचार कर सकता है. अगर महिला चेहरे की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम शिखा रॉय हैं. उन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट से AAP नेता सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोटों से हराकर विधायक बनीं हैं. वहीं, शालीमार बाग विधानसभा सीट से 29,000 वोटों से जीत हासिल करने वाली रेखा गुप्ता भी इस फेहरिस्त में हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी अगर महिला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करती है, तो इनमें से किसी को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

बाहरी चेहरे में ये शामिल

अगर बीजेपी किसी विधायक की बजाय किसी अन्य नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहे, तो कुछ सांसदों के नाम भी चर्चा में हैं. इसमें सबसे पहला नाम पूर्वी दिल्ली के सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा का है, जबकि पूर्वांचली समुदाय के बड़े चेहरों में से एक उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी रेस में हैं.

फैसला बीजेपी नेतृत्व करेगा: दिल्ली BJP अध्यक्ष

हालांकि, कुछ नेताओं का मानना है कि राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में हुए अनुभवों को देखते हुए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व कोई नया चेहरा भी पेश कर सकता है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह कोई नया चेहरा भी हो सकता है, जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सके. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बीजेपी किसे दिल्ली की कमान सौंपती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button