PM Awas Yojana : कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी…ग्राम रोजगार सहायक अनुरागिनी जगत को पद से हटाया गया
जांच में शिकायतें सही पाई गईं, जिला पंचायत सीईओ के अनुमोदन के बाद कार्रवाई

कोरबा, 06 अगस्त। PM Awas Yojana : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसियाडीह में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती अनुरागिनी जगत को प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर पद से हटा दिया गया है।
क्या है मामला?
सुशासन तिहार के दौरान प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अनियमितताओं को लेकर श्रीमती जगत के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जनपद पंचायत पाली के कार्यालय द्वारा एक जांच समिति गठित की गई, जिसने 07 जून 2025 को ग्राम पंचायत कसियाडीह में मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच प्रतिवेदन में साफ तौर पर उल्लेख किया गया कि रोजगार सहायक द्वारा की गई गड़बड़ी की पुष्टि हुई है।
कार्रवाई की प्रक्रिया:
01 जुलाई 2025: श्रीमती अनुरागिनी को कारण बताओ सूचना पत्र (पत्र क्रमांक 571/पाली) जारी किया गया। उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। 16 जुलाई 2025: उन्हें अंतिम अवसर देते हुए एक और कारण बताओ सूचना पत्र (पत्र क्रमांक 605/पाली) जारी किया गया। पुनः जवाब अस्वीकार्य पाए जाने और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा के अनुमोदन उपरांत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 01 माह का वेतन प्रदान कर पद से पृथक कर दिया।
प्रशासन का रुख
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी योजना में अनियमितता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी और कड़ी कार्रवाई की नीति जारी रहेगी।