एमपी । मैहर जिला मुख्यालय में एक समारोह के दौरान हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां वार्ड नंबर 12 की निर्दलीय पार्षद के पति ने नशे की हालत में एक पुलिस कांस्टेबल को ज़ोरदार तमाचा जड़ दिया. पार्षद अर्चना चौरसिया के पति अरुण चौरसिया की इस हरकत का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसके बादजिला SP मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आस-पास के लोगों ने बताया कि समारोह के दौरान पार्षद पति नशे में धुत होकर बीच सड़क पर नाच रहा था जिससे लोगों को पैदल चलने और गाड़ी लेकर जाने में परेशानी भी हो रही थी. इसी बीच, मौके पर मौजूद एक पुलिस कांस्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो पार्षद पति ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी. ये पूरा घटनाक्रम आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया. साथ ही वहां पर खड़े लोगों ने भी इसका वीडियो बना लिया. अब वीडियो वायरल होने के बाद अरुण चौरसिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
धुत होकर कांस्टेबल को जड़ा तमाचा
पार्षद पति की तरफ से गई इस गुंडागर्दी पर मैहर पुलिस ने तुरंत सख्त एक्शन लिया. जैसे सार्वजनिक रूप से उसने आरक्षक के साथ हाथापाई की, उसी तरह पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शहर की सड़कों पर पैदल चलाते हुए थाने तक ले गई. पुलिस ने इस कार्रवाई से साफ संदेश दिया गया कि कानून के खिलाफ जाने पर सख्ती की जाएगी. पुलिस ने अरुण चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिससे उसकी मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है.
पुलिस ने ऐसे उतार दिया सारा नशा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें पार्षद पति की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद SP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन के आदेश दिए हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अरुण चौरसिया मुख्य आरोपी है जबकि मुन्ना और हीरा चौरसिया समेत एक अन्य भी इस मामले में शामिल है. मैहर थाना पुलिस ने अपराध संख्या 797/24 धारा BNS 132, 131(2), 351 (2) और 3 (5) के तहत FIR दर्ज की है.