Featuredदेशसामाजिक

VDO : चलती स्कूटी पर खड़ी हो स्टंट कर रही लड़की गिरी धड़ाम, पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान

नोएडा: होली पर भी लोग हुड़दंग करते बाज नहीं आ रहे है। वे खुद की जान तो खतरे में डालते ही हैं साथ ही आसपास चल रहे ट्रैफिक और लोगों को भी खतरे में डाल देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है। 13 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक स्कूटी चला रहा है, उसके पीछे वाली सीट पर एक युवती खड़ी होकर रील बनाते हुए दिखाई दी। कुछ दूरी पर जाकर वह युवती अचानक स्कूटी से नीचे गिरकर सड़क पर ही बैठ गई। इस मामले में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 33 हजार रुपये का चालान काटा है।

स्कूटी स्टंट कर रही थी लड़की

 

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया नंबर देखने पर गाड़ी के चालान की कार्यवाही की गई है। बाकी जांच जारी है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी लोग गाड़ियों से स्‍टंट करना नहीं बंद कर रहे हैं।

इस लापरवाही की वजह से स्‍टंट करने वाले स्‍टंटबाज और दूसरे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है। नोएडा पुलिस ने होली के दिन स्‍टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस हजारों रुपये का चालान काट चुकी है, फिर भी होली के दिन भी एक चलती स्कूटी पर एक युवक और युवती को सड़कों पर रील बनाने हुए देख गया।

 

 

यातयात पुलिस ने काटा चालान

 

होली के मौके पर यूपी 16 के नंबर वाली एक जिसमें पीछे के सीट पर एक युवती खड़ी होकर स्टंट करती दिखाई दे रही है। इस स्‍टंट का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर उसे डाल दिया। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर बताया कि कार्रवाई की गई है। इन पर नियमानुसार ई-चालान जुर्माना 33000 हजार रुपये लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button