छत्तीसगढ़राजनीति

नगरीय निकाय चुनाव : परिणामों से पहले बढ़ी हलचल, दावों और सट्टे का बाजार गर्म

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनावों के नतीजों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मतगणना से पहले प्रत्याशी और समर्थक अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, वहीं सट्टा बाजार में भी हलचल तेज हो गई है।

जिले के नगर पंचायत पलारी की बात करें तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी गोपी साहू के पक्ष में अधिक दांव लगाए जा रहे हैं। हालांकि, भाजपा समर्थक भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

चुनावी माहौल के चलते बुधवार सुबह से लेकर रात तक जिलेभर में चर्चा का विषय सिर्फ चुनाव ही रहा। प्रत्याशी लगातार मीडिया कर्मियों से संपर्क कर अपनी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। चुनाव परिणाम आने में अभी एक दिन शेष है, जिससे भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। पूरे जिले की नजरें खासतौर पर पलारी नगर पंचायत पर टिकी हैं, क्योंकि यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा और कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

भाजपा- कांग्रेस में दिलचस्प मुकाबला

कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा के करीबी अशोक जैन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जबकि दूसरी ओर सुरेंद्र जायसवाल मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। जायसवाल की शहर में अच्छी पकड़ मानी जाती है, जिससे मुकाबला कड़ा हो गया है। भाटापारा नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी अश्वनी शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश अग्रवाल आमने-सामने हैं। दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है।

कसडोल में त्रिकोणीय मुकाबला

भाटापारा के अलावा कसडोल नगर पंचायत भी चुनावी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां कांग्रेस और भाजपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों प्रदीप मिश्रा और भावेश यादव ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। इन प्रत्याशियों के कारण भाजपा और कांग्रेस की रणनीति प्रभावित हो रही है, जिससे दोनों ही प्रमुख दलों को अपनी गणित दोबारा सुलझानी पड़ रही है।

एग्जिट पोल में कर रहे जीत के दावे

सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी एग्जिट पोल का दौर भी जारी है। कोई भाजपा को बहुमत के करीब दिखा रहा है तो कोई कांग्रेस की बढ़त बता रहा है। इन अफवाहों से प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है। अब सभी की नजरें गुरुवार को आने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हैं, जो कल शनिवार को 8 बजे मतगणना के बाद पता चलेगा,,साथ ही इस सियासी रोमांच को खत्म करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button